राज्य » अन्य राज्यPosted at: Jun 22 2025 5:53PM मेघालय ग्रासरूट्स म्यूजिक प्रोजेक्ट के सीज़न 3 की शुरूआतशिलांग, 22 जून (वार्ता) मेघालय सरकार ने वर्ल्ड म्यूज़िक डे के मौके पर मेघालय ग्रासरूट्स म्यूज़िक प्रोजेक्ट (एमजीएमपी) के सीज़न 3 की शुरुआत की है। अब इसका नया नाम मुख्यमंत्री ग्रासरूट्स म्यूज़िक प्रोग्राम (सीएमजीएमपी) रखा गया है।यह कार्यक्रम शनिवार की रात लारिटी मुख्य सभागार में आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा और पर्यटन मंत्री पॉल लिंगदोह, कलाकार, अधिकारी और बड़ी तादाद में संगीत प्रेमी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि एमजीएमपी की शुरुआत पहले साल 3.5 करोड़ रुपये और 2,500 कलाकारों से हुयी थी, जो अब बढ़कर 69 करोड़ रुपये का कार्यक्रम बन गया है, जिसमें 5,400 से ज़्यादा कलाकार और 38 हजार से अधिक प्रस्तुतियां शामिल हैं। श्री संगमा ने घोषणा की कि एमजीएमपी एक अस्थायी आयोजन की बजाय एक स्थायी और बेहतर प्रबंधन के साथ हर वर्ष आयोजित होगा। इसमें तय प्रदर्शन कार्यक्रम, शिलांग के वार्ड्स लेक व तुरा जैसे स्थलों पर नियमित मंच, और संगीत सिद्धांत व लेखन-पढ़ने की प्रशिक्षण शामिल होगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि कलाकारों को सिर्फ मंच ही नहीं, बल्कि एक स्थायी संगीत उद्योग की जरूरत है। इसके लिए सरकार रिकॉर्डिंग स्टूडियो, उच्च गुणवत्ता वाले वाद्ययंत्र और उपकरण उपलब्ध करायेगी, खासकर जरूरतमंद कलाकारों को। साथ ही संगीत निर्माण और तकनीकी क्षमता विकास के लिए प्रतियोगिताएं और संरचित सहायता योजनायें शुरू की जायेंगी।उन्होंने कहा, "हमारी पहचान हमारे संगीत में समाहित है और हमारी संस्कृति को विश्व मंच पर जगह मिलनी चाहिए।" मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान दो ऐतिहासिक दस्तावेज़ सीएमजीएमपी रॉक एंड टूरिज्म फेस्टिवल बुकलेट और काउंसिल टेक्नोलॉजी बुकलेट भी जारी किये। एमजीएमपी पुरस्कार समारोह में खासी, जैंतिया और गारो हिल्स के कलाकारों को सम्मानित किया गया। विजेताओं में बेंडिंग वेव्स, मैग्निफिसेंट ऑब्सेशन, स्ट्रेंज ओरिजिन, नील उमवी, वैनेसा सुचियांग, स्नाम रंगसा आदि शामिल थे। मायन खासी, बाचिन याना मोमिन और चेविनिया को सबसे कम उम्र के कलाकार के रूप में विशेष सम्मान दिया गया। दिव्यांग कलाकारों के लिए “द साउंड ऑफ म्यूजिक” पुरस्कार के तहत टेकिशा शाबोंग और खोंगसम को सम्मानित किया गया। श्रद्धा, मधुकांत वार्ता