Tuesday, Jul 8 2025 | Time 07:58 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


सिगाची फार्मा विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 42 हुई; लापता लोगों की तलाश जारी

हैदराबाद, 6 जुलाई (वार्ता) तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सिगाची फार्मा कंपनी में मंगलवार को हुए जोरदार विस्फोट में घायल एक और व्यक्ति की रविवार को मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 42 हो गयी है।
अधिकारियों के अनुसार, विस्फोट में गंभीर रूप से घायल जितेंद्र की आज मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 42 हो गई। उसका ध्रुव अस्पताल में इलाज चल रहा था।
इससे संबंधित एक घटनाक्रम में, अधिकारियों ने मलबे से बरामद एक और शव की पहचान की है। उस हादसे में लापता नौ व्यक्तियों का अभी भी पता नहीं चल पाया है।
राहत और बचाव दल लापता लोगों का पता लगाने के लिए अपने प्रयास जारी रखे हुए हैं।
जितेन्द्र
वार्ता