Saturday, Nov 8 2025 | Time 19:01 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


भुवनेश्वर लिंगराज मंदिर पर बिजली गिरी, सीसीटीवी कैमरे क्षतिग्रस्त, ध्वज जला

भुवनेश्वर, 09 अक्टूबर (वार्ता) ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित 11वीं शताब्दी के लिंगराज मंदिर पर बिजली गिरने से लगभग 40 सीसीटीवी कैमरे क्षतिग्रस्त हो गए और मंदिर के ऊपर लगा ध्वज जल गया है।
मंदिर के सेवायतों के अनुसार, यह घटना बुधवार शाम तेज़ आंधी के दौरान उस समय हुई जब कई पुजारी और भक्त गर्भगृह के अंदर थे। विरासत विशेषज्ञ अनिल धीर के हवाले से एक सेवायत ने कहा, "बिजली गिरने से पूरा मंदिर हिल गया और बहरा कर देने वाली आवाज़ अभी भी हमारे कानों में गूंज रही है। बिजली गिरने से न केवल ध्वज जल गया, बल्कि मंदिर की विद्युत प्रणाली को भी भारी नुकसान पहुँचा। कई सेवायतों और भक्तों को मामूली चोटें आई है।"
श्री धीर ने कहा कि मंदिर पर इससे पहले दो बार बिजली गिर चुकी है। भुवनेश्वर के छह मंदिरों पर 15 जुलाई 2023 को बिजली गिरी थी, तो रामेश्वर मंदिर सबसे ज़्यादा प्रभावित हुआ था। सोमवंशी काल के आरंभ में निर्मित कलिंग शैली की एक उत्कृष्ट स्थापत्य कृति लिंगराज मंदिर में मरम्मत का काम चल रहा है। बिजली गिरने से कथित तौर पर मंदिर का मुकुट ( जिसे दधिनौती के नाम से जाना जाता है) क्षतिग्रस्त हो गया। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधिकारी घटनास्थल पर पहुँचे और बाद में क्षतिग्रस्त शिखर को पारंपरिक तरीके से बने एक छोटे गुंबद से बदल दिया। श्री धीर ने कहा कि कई मंदिरों में बिजली सुरक्षा प्रणालियों से लैस होने के बावजूद, हमले से काफ़ी नुकसान होता रहता है। उन्होंने कहा, "पिछले एक दशक में 500 से ज़्यादा मंदिरों पर बिजली गिरी है। अरेस्टर के साथ भी, ऊँचे मंदिर के शिखर असुरक्षित बने हुए हैं।" क्लाइमेट रेजिलिएंट ऑब्ज़र्विंग सिस्टम्स प्रमोशन काउंसिल (सीआरओपीसी) ने 2020-21 में भारत में बिजली गिरने की घटनाओं में 34 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कैलिफ़ोर्निया विश्वविद्यालय के एक अध्ययन में यह भी पाया गया है कि वैश्विक तापमान में हर एक डिग्री की वृद्धि के साथ बिजली गिरने की आवृत्ति लगभग 12 प्रतिशत बढ़ जाती है। मंदिर के सेवायत प्रफुल्ल स्वैन ने अधिकारियों से भुवनेश्वर के ओल्ड टाउन क्षेत्र के सभी मंदिरों में बिजली अवरोधक लगाने और उनका नियमित निरीक्षण करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, "जलवायु परिवर्तन के तीव्र होने के साथ, बिजली गिरने की घटनाएँ भी अधिक बार होने लगी हैं। इन प्रणालियों का हर दो से पाँच साल में परीक्षण किया जाना चाहिए।"
श्री धीर इंटैक भुवनेश्वर चैप्टर के संयोजक भी हैं। उन्होंने एकाम्रक्षेत्र सौंदर्यीकरण परियोजना के दौरान बड़े पैमाने पर पेड़ों को काटे जाने को इस खतरे के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, "प्राचीन पेड़ कभी प्राकृतिक ढाल का काम करते थे और बिजली को मंदिर के शिखरों से दूर रखते थे। अब, जब कोई ऊँचा पेड़ नहीं बचा है, तो मंदिर खुद ही बिजली को आकर्षित कर रहे हैं।" इंटैक के राज्य संयोजक डॉ. बिस्वजीत मोहंती ने अधिकारियों को पत्र लिखकर मंदिर परिसर के आसपास ताड़, पान और अन्य ऊँचे पेड़ तुरंत लगाने की माँग की है। उन्होंने कहा कि बार-बार बिजली गिरने से अपूरणीय संरचनात्मक क्षति हो सकती है, जिसमें दरारें और रिसाव शामिल हैं जो मंदिर की अखंडता के लिए खतरा हैं। उन्होंने कहा, "हालांकि एएसआई ने 2023 में आश्वासन दिया था कि और अधिक बिजली अवरोधक लगाए जाएँगे, लेकिन स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हुआ है।"
संतोष उप्रेती
वार्ता
More News

संगमा ने मेघालय लोक सेवा आयोग के नए कार्यालय भवन का उद्घाटन किया, 14 नवंबर को पहली परीक्षा का आयोजन

08 Nov 2025 | 6:40 PM

तूरा, 08 नवंबर (वार्ता) मेघायलय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा ने शनिवार को पश्चिम गारो हिल्स जिले के डाकोपग्रे क्षेत्र में मेघालय लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) के नए कार्यालय भवन का उद्घाटन किया, जहां पहली परीक्षा 14 नवंबर को आयोजित होगी। .

see more..

बस्तर सांसद कश्यप ने सामाजिक भवन निर्माण के लिए किया भूमि पूजन

08 Nov 2025 | 6:37 PM

सुकमा, 08 नवंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद महेश कश्यप ने शनिवार को सुकमा जिले के तोंगपाल तहसील में एक महत्वपूर्ण शुरुआत की। उन्होंने अपनी सांसद निधि से 10 लाख रुपये की राशि स्वीकृत कर सामाजिक एवं सांस्कृतिक भवन निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन किया। .

see more..

उत्तराखंड स्थापना की रजत जयंती पर धामी ने दी प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं

08 Nov 2025 | 6:34 PM

देहरादून, 08, नवम्बर (वार्ता) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड वासियों को राज्य स्थापना की रजत जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। .

see more..

युवाओं में बढ़ता हृदय रोग समाज के लिए खतरा : विशेषज्ञ चिकित्सक

08 Nov 2025 | 6:27 PM

देहरादून, 08 नवम्बर (वार्ता) उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में हृदय रोगों की नवीनतम चिकित्सा पर केंद्रित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस) के दूसरे दिन शनिवार को विशेषज्ञ चिकित्सकों ने युवाओं में बढ़ते हृदय रोग को पूरे समाज के लिए एक खतरा बताया।.

see more..

उत्तराखंड के छात्र-छात्राओं को छठी कक्षा से सहकारिता आंदोलन का पाठ पढ़ाया जाएगा

08 Nov 2025 | 6:21 PM

देहरादून, 08 नवंबर (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष और उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के मौके पर यहां शनिवार को संस्कृति विभाग के दीप नगर स्थित ऑडिटोरियम में सहाकरिता मंत्री धन सिंह रावत ने कहा राज्य में छठी कक्षा से छात्र-छात्राओं को सहकारिता आंदोलन का पाठ अनिवार्य रूप से पढ़ाया जायेगा।.

see more..