Wednesday, Jun 18 2025 | Time 11:29 Hrs(IST)
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


वीरवार को तीन जिलों के दौरे पर रहेंगे चौटाला

चंडीगढ़,10 मई (वार्ता) हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 11 मई रोहतक, सोनीपत और पानीपत का दौरा कर करीब 20 सार्वजनिक एवं निजी कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
आधिकारिक प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि श्री चौटाला रोहतक में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके बाद रोहतक के गांव चिड़ी में एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके साथ ही गोहाना में गांव ठसका, सेक्टर-7, नयी अनाज मंडी, जैन स्थानक वाली गली, महावीर चौक, चौधरी देवीलाल नगर, गांधी नगर, बलराज नगर, शिव मंदिर धर्मशाला, रोहतक गेट, मेन बाजार, गांव गढ़ी सराय, गांव नगर और गांव जवाहरा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
श्री चौटाला गोहाना के कार्यक्रमों के बाद शाम पानीपत में रहेंगे और सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वह शहर और ग्राम वासियों की समस्याएं भी सुनेंगे।
विजय.श्रवण
वार्ता