राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: May 10 2023 5:58PM सिरसा की मंडियों में 7.81 लाख मीट्रिक टन से अधिक हुई गेहूं की खरीदसिरसा 10 मई (वार्ता) हरियाणा के सिरसा जिला की अनाज मंडियों में गेहूं फसल की खरीद जारी है। मंडियों मे 7 लाख 81 हजार 663 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है तथा उठान का कार्य भी जारी है।उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों व खरीद केंद्रों में 7 लाख 81 हजार 663 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है जिसमें से मुख्यत: खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा एक लाख 55 हजार 49 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा चार लाख 5 हजार 340 मीट्रिक टन तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कार्पाेरेशन द्वारा एक लाख 21 हजार 274 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।उन्होंने बताया कि सिरसा मंडी में 66 हजार 494 मीट्रिक टन, कालांवाली मंडी में 70 हजार 170 मीट्रिक टन, ऐलनाबाद मंडी में 59 हजार 375 मीट्रिक टन, रानियां मंडी में 35 हजार 554 मीट्रिक टन, डबवाली मंडी में 47 हजार 65 मीट्रिक टन, जीवन नगर मंडी में 21 हजार 723 मीट्रिक टन, डिंग मंडी में 22 हजार 641 मीट्रिक टन, अबूबशहर मंडी में 23 हजार 976 मीट्रिक टन, बणी मंडी में 29 हजार 259 मीट्रिक टन, गंगा मंडी में 16 हजार 464 मीट्रिक टन, नाथूसरी चौपटा मंडी में 20 हजार 655 मीट्रिक टन, पनिहारी मंडी में 12 हजार 245 मीट्रिक टन, ढूडियांवाली मंडी में 15 हजार 854 मीट्रिक टन, ओढां मंडी में 14 हजार 664 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। साथ ही जिला की अन्य मंडियों में भी गेहूं की खरीद जारी है। सं.संजयवार्ता