Tuesday, Jul 8 2025 | Time 14:25 Hrs(IST)
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हरियाणा में कार में लगी आग, चालक की मौत

हिसार, 30 मई (वार्ता) हरियाणा में हिसार के हांसी पुलिस जिला के मुंढाल क्षेत्र में मंगलवार दोपहर बाद चलती गाड़ी में आग लगने से एक युवक की मौत हो गई।
मृतक की पहचान हांसी के जगदीश कॉलोनी निवासी मोहित सचदेवा के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के समय वह गाड़ी में अकेला था। गाड़ी में अचानक से धमाका हुआ। धमाका होने के साथ ही गाड़ी की छत भी उड़ गई और एकदम से गाड़ी में आग लग गई। आग लगने पर आसपास के लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जब तक फायर ब्रिगेड वहां पहुंची, तब तक आग से गाड़ी जलकर राख हो गई।
सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सं.विजय.श्रवण
वार्ता