Monday, Jun 23 2025 | Time 14:32 Hrs(IST)
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


दिव्यांगजनों के कल्याण पर दिया जा रहा विशेष ध्यानः शांडिल

शिमला, 12 फरवरी (वार्ता) हिमाचल के स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री (कर्नल) धनी राम शांडिल की अध्यक्षता में सोमवार को यहां दिव्यांगजनों के कल्याण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विभिन्न विभागों के साथ बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में डा. शांडिल ने सभी विभागों को दिव्यांगों के लिए आरक्षित रिक्त पड़े बैकलॉग पदों की 29 फरवरी, 2024 तक सूची तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागों को रिक्त पड़े सभी पदों को केंद्र सरकार की अधिसूचना अनुसार भरने के लिए भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बैकलॉग पदों को भरने पर विशेष ध्यान दे रही है ताकि दिव्यांगों को शीघ्र भर्ती लाभ प्रदान किया जा सके।
श्री शांडिल ने कहा कि दिव्यांगों के लिए सरकारी नौकरियों में चार प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भर्तियों, नियमितीकरण एवं पदोन्नति के समय दिव्यांगों के लिए आरक्षण रोस्टर की सख्ती से अनुपालना की जाए।
उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के लिए नॉन स्टॉप एवं प्रदेश से बाहर के रूटों पर चलने वाली सरकारी बसों में भी निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान करने सहित अन्य मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार दिव्यांगों के लिए चलाई जा रही विभिन्न सरकारी नीतियों एवं कार्यक्रमों और केंद्रीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सचिव एम.सुधा देवी, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं विशेष रूप से सशक्तिकरण के निदेशक प्रदीप कुमार ठाकुर, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों सहित नेत्रहीन संघ के सदस्य उपस्थित थे।
सं.संजय
वार्ता
More News
शुक्ल ने किया मेधावी छात्र सम्मान समारोह का शुभारंभ

शुक्ल ने किया मेधावी छात्र सम्मान समारोह का शुभारंभ

22 Jun 2025 | 10:54 PM

शिमला, 22 जून (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने रविवार को शिमला के सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय में हिमाचल शिक्षा समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय मेधावी छात्र सम्मान समारोह का शुभारंभ किया।

see more..
हुड्डा ने की बिजली दरों में बढ़ोत्तरी को वापस लेने की मांग

हुड्डा ने की बिजली दरों में बढ़ोत्तरी को वापस लेने की मांग

22 Jun 2025 | 10:49 PM

चंडीगढ़, 22 जून (वार्ता) हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को बिजली की दरों में की चुपचाप बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग की।

see more..
खट्टर ने बाबा बंदा सिंह बहादुर लोहगढ़ फाउंडेशन ट्रस्ट के कार्यालय का किया उद्घाटन

खट्टर ने बाबा बंदा सिंह बहादुर लोहगढ़ फाउंडेशन ट्रस्ट के कार्यालय का किया उद्घाटन

22 Jun 2025 | 10:47 PM

चंडीगढ़, 22 जून(वार्ता) केंद्रीय आवासन, शहरी मामले एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को लोक निर्माण विभाग(पीडब्ल्यूडी ) रेस्ट हाउस व्यासपुर, यमुनानगर में बने बाबा बंदा सिंह बहादुर लोहगढ़ फाउंडेशन ट्रस्ट के कार्यालय का उद्घाटन किया।

see more..
सुक्खू ने प्रो-बाक्सिंग इंटरनेशनल चैंपियनशिप के विजेताओं को किया सम्मानित

सुक्खू ने प्रो-बाक्सिंग इंटरनेशनल चैंपियनशिप के विजेताओं को किया सम्मानित

22 Jun 2025 | 10:43 PM

शिमला,22 जून(वार्ता) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह मेमोरियल प्रो-बाक्सिंग इंटरनेशनल चैंपियनशिप के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

see more..