Monday, Jun 23 2025 | Time 20:36 Hrs(IST)
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


अर्थव्यवस्था पटरी पर लाने की सोच के तहत बजट पेश:बुटेल

शिमला, 21 फरवरी (वार्ता) हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बजट पर चर्चा की शुरुआत पालमपुर के कांग्रेस विधायक आशीष बुटेल ने चर्चा में हिस्सा लेते हुए की। उन्होंने कहा कि बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। मुख्यमंत्री ने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की सोच को मद्देनजर रखते हुए यह बजट पेश किया है। बजट से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।
मंडी के भारतीय जनता पार्टी विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में दूर-दूर से दूध लाना होता है। बजट में इसके खरीद पर बात नहीं है। प्रोसेसिंग लागत बढ़ेगी और दूध नहीं बिकेगा तो इसे कहां ले जाएंगे। लाहौल-स्पीति के कांग्रेस विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि यह बजट जनहित में है। बजट में बहुत से प्रावधान किए गए हैं, जिनका हिमाचल प्रदेश को लाभ होने वाला है। ग्रामीण सड़कों की मैटलिंग में ज्यादा रूचि लिए जाने की जरूरत है। खेल मैदान की गतिविधियों को बढ़ावा देने का मामला भी अच्छा है।
लाहौल-स्पीति की महिलाओं के लिए 1500 रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा की गई है। यह बहुत जल्दी शुरू होगा। पानी के स्रोत बहुत पीछे चले गए हैं। इनकी दोबारा से रिमॉडलिंग करनी होगी। इस पर भी ध्यान दिया जाए। पर्यटन को बढ़ाने के लिए जो योजनाएं चलाई गई हैं। हर जिले में मिनी सचिवालय की जिलाधीश कार्यालय के पास बनाने की योजना है। धूमल सरकार के वक्त में 2003 में इसका शिलान्यास किया गया, मगर यह अभी तक पूरा नहीं किया गया है।
सं.संजय
वार्ता