Wednesday, Jun 18 2025 | Time 11:55 Hrs(IST)
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सीखना कभी खत्म न होने वाली प्रक्रिया है : आशीष विद्यार्थी

फगवाड़ा, 26 फरवरी (वार्ता) फिल्म अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने सोमवार को कहा कि सीखना कभी न खत्म होने वाली प्रक्रिया है इसलिए वह खुद को ‘आजीवन विद्यार्थी’ कहते हैं।
श्री विद्यार्थी यहाँ जीएनए यूनिवर्सिटी में छात्रों के लिए प्रेरणा सत्र को संबोधित कर रहे थे। उनके भाषण का शीर्षक था, “ज़िंदगी में बहुत कुछ करना है।” उन्होंने कहा कि ज़िंदगी एक बार ही मिलती है इसलिए इसे असाधारण बनाने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि वह रोज कुछ नया करने के लिए खुद को तैयार करते हैं।
इससे पूर्व डीन स्कूल ऑफ लिब्रल आर्ट्स डॉ. दिशा खन्ना ने श्री विद्यार्थी का परिचय करवाया।
सं महेश, उप्रेती
वार्ता