राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Feb 27 2024 7:04PM हिमाचल में अढ़ाई मंजिला मकान जलकर राख, लाखों का नुकसानशिमला, 27 फरवरी (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मणिकर्ण घाटी के साथ लगते एक मकान में अचानक आग लग गई है। हालांकि स्थानीय लोग आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं, लेकिन आग पूरी तरह से बेकाबू हो गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मणिकर्ण घाटी के साथ लगते एक मकान में अचानक आग भडक गई। देखते ही देखते आग पूरी तरह से बेकाबू हो गई। अढ़ाई मंजिला रिहायशी मकान चमन लाल नेगी मामले की पुष्टि की हैं । उन्होंने का बताया घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। जबकि घटना की सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को भी दी जा चुकी है। ऐसे में राजस्व विभाग के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं।सं.संजयवार्ता