Monday, Jun 23 2025 | Time 20:54 Hrs(IST)
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


लोकसभा चुनाव: आप ने पंजाब के लिए दो उम्मीदवारों के नाम जारी किए

चंडीगढ़, 02 अप्रैल (वार्ता) पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए दो और उम्मीदवारों के नाम जारी किये।
इस सूची में आप पंजाब के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग को आनंदपुर साहिब से और राज कुमार चब्बेवाल को होशियारपुर से टिकट दिया गया है।
श्री चब्बेवाल कुछ दिन पहले कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हुए थे जबकि मलविंदर कंग पंजाब में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता हैं।
पार्टी ने पहली सूची में सात सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की जिसमें संगरूर से मंत्री गुरुमीत हेयर, पटियाला से मंत्री डॉ. बलबीर सिंह, खडूर साहिब से मंत्री लालजीत भुल्लर, अमृतसर से मंत्री कुलदीप धालीवाल, बठिंडा से मंत्री गुरमीत खुड्डियां, फरीदकोट से कर्मजीत अनमोल और फतेहगढ़ साहिब से गुरप्रीत जी.पी. है।
आप को अब जालंधर, लुधियाना, गुरदासपुर और फिरोजपुर सीटों से उम्मीदवारों की घोषणा करनी बाकी है।
जांगिड़
वार्ता