राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: May 6 2024 5:52PM हिसार से काँग्रेस, जजपा प्रत्याशियों ने पर्चा भराहिसार, 06 मई (वार्ता) लोकसभा चुनाव के लिये हरियाणा में नामांकन के आखिरी दिन सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश और जननायक जनता पार्टी प्रत्याशी नैना चौटाला ने पर्चा भरा। जयप्रकाश के नामांकन भरने से पहले कांग्रेस ने रोड शो किया। इस मौके पर हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान मौजूद थे। उधर, जजपा प्रत्याशी नैना के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा आदि शामिल थे। नामांकन दाखिल करने से पहले जजपा ने एक जनसभा और रोड शो भी किया। सं.महेश.श्रवण वार्ता