Wednesday, Jun 18 2025 | Time 19:31 Hrs(IST)
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


बीएसएफ द्वारा पंजाब में ड्रोन, हेरोइन, पिस्तौल के पार्ट बरामद

जालंधर 08 मई (वार्ता) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के अमृतसर जिले से ड्रोन द्वारा गिराये पिस्तौल के पार्ट और तरनतारन से हेरोइन बरामद की है।
बीएसएफ प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि अमृतसर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में एक संदिग्ध पैकेट की मौजूदगी के संबंध में बीएसएफ खुफिया इकाई की एक विशेष सूचना के आधार पर बीएसएफ के जवान मौके पर पहुंचे और एक व्यापक तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान सुबह लगभग 06:40 बजे जिले के गांव हरदो रतन के पास के इलाके से एक पैकेट बरामद हुआ, जो पीले रंग की पैकिंग सामग्री में लपेटा हुआ था और उसके साथ एक धातु की अंगूठी जुड़ी हुई थी। पैकिंग खोलने पर एक अपर बॉडी, एक रिकॉइल स्प्रिंग तथा एक बैरल पिस्टल के साथ एक खाली मैगजीन बरामद हुई।
प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा तरनतारन जिले में बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने एक ड्रोन और 210 ग्राम हेरोइन बरामद की है। उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम के समय एक स्थानीय ग्रामीण से बीएसएफ को जिला तरनतारन के सीमावर्ती क्षेत्र में एक ड्रोन की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली। सूचना पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुये, बीएसएफ के जवान संदिग्ध इलाके में पहुंचे और पंजाब पुलिस के सहयोग से व्यापक तलाशी अभियान चलाया।
उसी दिन शाम करीब 07:30 बजे सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों ने जिले के टी जे सिंह
गांव के पास एक खेत से 210 ग्राम हेरोइन का एक पैकेट और एक ड्रोन को क्षतिग्रस्त हालत में बरामद किया। नशीले पदार्थों को पीले चिपकने वाले टेप से लपेटा गया था और पैकेट पर एक लूप बनाया गया था। बरामद ड्रोन की पहचान चीन निर्मित डीजेआई माविक 3 क्लैसिक के रूप में की गयी है।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता