Wednesday, Jun 25 2025 | Time 07:02 Hrs(IST)
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


संसदीय क्षेत्रों के लिए एक व विस उप-चुनावों के लिए चार नामांकन दाखिल

शिमला, 08 मई (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में चार संसदीय क्षेत्र के लिए अब तक एक तथा विधानसभा की छह सीटों पर हो रहे उपचुनावों के लिए चार उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।
प्रदेश में निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लाहौल-स्पिति से अनुराधा (31) सुपुत्री रोशन लाल, गांव रांगचा, डाकघर कोकसर, तहसील लाहौल तथा अनिल कुमार (53) सुपुत्र स्वयम राम, गांव व डाकघर मालंग, तहसील लाहौल जिला लाहौल-स्पिति ने कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में अपने नामांकन दाखिल किए। इसके अलावा ऊना जिला के गगरेट विधानसभा के लिए मनोहर लाल (44) सुपुत्र मुल्क राज गांव व डाकघर डंगोह खास, तहसील घनारी, जिला ऊना ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।
उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला से सतीश कुमार (36) सुपुत्र किशोरी लाल, गांव बलेहड़, डाकघर टंग नरवाणा, तहसील धर्मशाला, जिला कांगड़ा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन भरा।
प्रवक्ता ने बताया कि मण्डी संसदीय क्षेत्र के लिए प्रकाश चन्द भारद्वाज (65) सुपुत्र सैन राम, गांव गधयानी, डाकघर रखोह, तहसील सरकाघाट, जिला मण्डी ने बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया।
उन्होंने बताया कि नामांकन के दूसरे दिन कांगड़ा, हमीरपुर और शिमला संसदीय क्षेत्रों में कोई नामांकन दर्ज नहीं किया गया। इसी प्रकार कुटलैहड़, बड़सर तथा सुजानपुर में होने वाले विधानसभा क्षेत्रों के उप-चुनावों के लिए कोई भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ।
सं.संजय
वार्ता