Friday, Jul 11 2025 | Time 05:19 Hrs(IST)
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


डिवाइडर से टकराई कार, महिला की मौत, चार लोग घायल

फतेहाबाद, 11 मई (वार्ता) हरियाणा में फतेहाबाद जिला के गांव खाराखेड़ी के पास शनिवार दोपहर एक कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गयी जिसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गये।
मृतका की पहचान पंजाब के मुक्तसर की सुरजीत कौर (56) के रूप में हुई है। घायलों को हिसार के अग्रोहा मेडिकल में दाखिल करवाया गया है।
पुलिस ने बताया कि मुक्तसर निवासी बलजीत सिंह परिवार समेत कार में किसी समारोह में भाग लेने के लिये दिल्ली गया था। बताया जा रहा है कार में ही परिवार वापस मुक्तसर लौट रहा था। गांव खाराखेड़ी के पास कार अचानक असंतुलित हो गई और डिवाइडर से टकरा गयी।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सं.विजय.श्रवण
वार्ता