Tuesday, Mar 25 2025 | Time 02:07 Hrs(IST)
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


लखबीर लांडा के दो सहयोगी गिरफ्तार, सात पिस्तौल बरामद

चंडीगढ़ 16 मई (वार्ता) एक बड़ी सफलता में, एसएएस नगर पुलिस ने कनाडा स्थित लखबीर लांडा और अमेरिका स्थित गुरदेव सिंह उर्फ जस्सल के दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर उनके पास से सात पिस्तौल और 20 कारतूस बरामद किये हैं।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार किये गये अपराधियों
की पहचान अजयपाल और शरण उर्फ ​​सनी के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि सन्नी लंडा गिरोह का मुख्य हथियार आपूर्तिकर्ता था, वह मध्य प्रदेश से हथियारों की तस्करी कर पंजाब में आपूर्ति करता था।
श्री यादव ने कहा कि पंजाब पुलिस की टीमें पूरे नेटवर्क का पता लगाने, नेटवर्क का भंडाफोड़ करने के लिये पूरी खरीद और आपूर्ति श्रृंखला की पहचान करने के लिये हर संभव प्रयास कर रही हैं।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता