राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: May 19 2024 5:39PM हिमाचल में चूड़धार यात्रा पर जाने के लिए अब फिटनेस सर्टिफिकेट जरूरीशिमला, 19 मई (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में सिरमौर जिले की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार की यात्रा पर जाने से पहले अब फिटनेस सर्टिफिकेट जरूरी कर दिया गया है। नौहराधार के रास्ते चूड़धार जाने के लिए पुलिस चौकी में पंजीकरण करवाना होगा। चूड़धार यात्रा के दौरान स्वास्थ्य बिगड़ने और कई यात्रियों के रास्ता भटकने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। ऐसी घटनाओं के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। अधिकतर श्रद्धालु नौहराधार के रास्ते ही चूड़धार की ओर रवाना होते हैं। नौहराधार से चूड़धार तक करीब 15 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई वाला पैदल रास्ता तय करना पड़ता है। घना जंगल होने के कारण कई यात्री भटक जाते हैं। पुलिस और प्रशासन को रेस्क्यू करने में भारी मशक्कत करनी पड़ती है। ऐसी घटनाओं में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए अब प्रशासन ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। अब नौहराधार के रास्ते से चूड़धार जाने के लिए श्रद्धालुओं को यात्रा से पहले पुलिस चौकी नौहराधार में पंजीकरण करवाना होगा। यही नहीं पंजीकरण करवाने से पहले स्वास्थ्य की जांच भी करवानी होगी। लोगों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी 48 घंटे पहले का फिटनेस प्रमाणपत्र पुलिस को दिखाना होगा। इसके बाद ही चूड़धार की यात्रा पर जा सकेंगे। नौहराधार के तहसीलदार रविश चंदेल ने यह एडवाइजरी जारी की है। जारी निर्देशों में स्पष्ट कहा गया है कि पंजीकरण केवल उनका ही किया जाएगा जिनके पास स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी 48 घंटे पहले का स्वास्थ्य प्रमाणपत्र होगा। तहसीलदार ने चूड़ेश्वर सेवा समिति नौहराधार, ट्रेकिंग संस्थान, स्थानीय ट्रेकर्स और होटल व्यावसायियों से आग्रह किया है कि चूड़धार जाने वाले श्रद्धालुओं पर कड़ी नजर रखें। बिना मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट और बिना पंजीकरण यात्रियों को चूड़धार जाने की अनुमति प्रदान न करें।सं.संजयवार्ता