राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Jun 12 2024 2:55PM सिलिकोसिस बीमारी के बचाव के लिए 44 मोबाइल डिस्पेंसरी वैन जल्द शुरूचंडीगढ़, 12 जून (वार्ता) हरियाणा के उद्योग, वाणिज्य एवं श्रम मंत्री मूलचंद शर्मा ने बुधवार को कहा कि श्रमिकों को सिलिकोसिस जैसी खतरनाक बीमारी से बचाने के लिये जल्द ही 44 मोबाइल डिस्पेंसरी वैन शुरू की जाएगी।श्री शर्मा ने यहां श्रम विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभाग की चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह वैन खनन, निर्माण स्थलों या जहां भी सिलिकोसिस होने की आशंका बनी रहती है, उन स्थानों पर जाकर श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच करेगी, ताकि इस बीमारी का प्रथम चरण में ही पता लगाकर उचित इलाज किया जा सके। इसके लिये प्रारंभिक प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है, जल्द ही इन वैन को हरी झंडी दिखाई जायेगी।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि इंडस्ट्रियल सेफ्टी एवं हेल्थ इकाई को सुदृढ़ करें और फैक्ट्रियों में जाकर श्रमिकों के स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ कार्य अनुसार वातावरण की भी जांच करें। जिन फैक्ट्रियों में श्रमिकों को उचित वातावरण नहीं मिल रहा, उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाये।विजय.श्रवण वार्ता