राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Jun 12 2024 6:44PM दत्तात्रेय ने माता मनसा देवी में पूजा-अर्चना कर मनाया जन्मदिनचंडीगढ़, 12 जून (वार्ता) हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बुधवार को माता मनसा देवी मंदिर में अपने जन्मदिन के अवसर पर परिवार के सदस्यों के साथ पूजा-अर्चना की। राज्यपाल ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना के दौरान देश की सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते हुये प्रार्थना की। विधिपूर्वक पूजा-अर्चना के बाद मंदिर परिसर की परिक्रमा भी की।माता मनसा देवी मंदिर में पहुंचने पर उपायुक्त डाॅ यश गर्ग ने पुष्पगुच्छ देकर श्री दत्तात्रेय का स्वागत किया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्यपाल को उनके जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनायें दी हैं।विजय.श्रवण वार्ता