Monday, Jun 23 2025 | Time 17:39 Hrs(IST)
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


किसान ट्यूबवेल के पास कम से कम पांच पौधे लगाएं:हरभजन

चंडीगढ़, 17 जुलाई (वार्ता) पंजाब के बिजली और लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ बुधवार को पंजाब मंडी बोर्ड द्वारा ‘शहीद भगत सिंह हरियावल लहर’ के दूसरे चरण के तहत मुफ्त पौधे बांटने संबंधी आयोजित समारोह की अध्यक्षता करते हुए लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने और खासकर किसानों को अपने ट्यूबवेल के पास कम से कम पांच पौधे लगाने की अपील की।
श्री हरभजन ने राज्य भर की सभी मंडियों में पौधे लगाने के मंडी बोर्ड के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने पटियाला शहर में ‘सोलर ट्रीज’ लगाने के पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड( पीएसपीसीएल) के अभिनव दृष्टिकोण का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि इस पहल से सालाना 52,000 यूनिट बिजली पैदा होगी, जिससे 41 टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन की बचत होगी, जो 1015 पूर्ण विकसित पेड़ों द्वारा अवशोषित कार्बन डाइऑक्साइड के बराबर है।
इस बीच पंजाब मंडी बोर्ड के अध्यक्ष हरचंद सिंह बरसट ने कहा कि बोर्ड ने 2023-24 में 30 हजार पौधे लगाने के अपने लक्ष्य को पार करते हुए 33 हजार से अधिक फल, छायादार और औषधीय पौधे लगाए हैं। उन्होंने कहा कि इस सीजन में 35 हजार से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
विजय.संजय
वार्ता