राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Jul 17 2024 7:26PM संधवा ने हाउस की विभिन्न समितियों के सदस्य किए नामांकितचंडीगढ़, 17 जुलाई(वार्ता) पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने बुधवार को प्रदेश विधानसभा (विस) के सदस्यों को वर्ष 2024-25 के लिए हाउस की विभिन्न समितियों में सेवा प्रदान करने के लिए नामांकित किया है। श्री संधवा के जारी एक प्रेस बयान के अनुसार, राणा गुरजीत सिंह को लोक लेखा समिति का अध्यक्ष , श्रीमती सरवजीत कौर माणुके को सरकारी कारोबार समिति की चेयरपर्सन, डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह को अनुमान समिति का अध्यक्ष, डॉ. रवजोत सिंह को अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और पिछड़ी श्रेणियों की भलाई के लिए समिति अध्यक्ष, डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह को हाउस समिति अध्यक्ष, गुरप्रीत बसी गोगी को स्थानीय संस्थाओं संबंधी समिति अध्यक्ष, बुध राम को पंचायत राज इकाइयों संबंधी समिति अध्यक्ष, सरवन सिंह धुन को खेतीबाड़ी और इससे जुड़ी गतिविधियों संबंधी समिति अध्यक्ष, गुरप्रीत सिंह बनावाली को सहकारिता और इससे जुड़ी गतिविधियों संबंधी समिति अध्यक्ष,कुलवंत सिंह पंडोरी को विशेष अधिकार समिति अध्यक्ष, दविंदरजीत सिंह लाडी ढोस को सरकारी आश्वासनों समिति अध्यक्ष , अमरपाल सिंह को अधीन विधान समिति का चेयरमैन, श्री मनजीत सिंह बिलासपुर को पिटीशन समिति का चेयरमैन, डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर को मेज पर रखे गए/रखे जाने वाले कागज-पत्रों संबंधी और लाइब्रेरी समिति का अध्यक्ष और जगरूप सिंह गिल को प्रश्न और संदर्भ समिति का अध्यक्ष नामांकित किया है। विजय.संजय वार्ता