राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Aug 5 2024 6:49PM सरकारी स्कूलों में मिलेंगी शूटिंग रेंज, एस्ट्रोटर्फ, स्विमिंग पूल जैसी सुविधायें: हरभजनअमृतसर, 05 अगस्त (वार्ता) पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने सोमवार को कहा कि सरकारी स्कूलों में अब वे सभी सुविधायें मिलेंगी जो अब तक मॉडल और कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों का सपना रहा है। मंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूलों में एस्ट्रोटर्फ, हॉकी ग्राउंड, फुटबॉल ग्राउंड, ऑल वेदर स्विमिंग पूल और सूटिंग रेंज का निर्माण शुरू हो गया है और सरकारी स्कूलों को भविष्य के ओलंपियनों की नर्सरी के रूप में तैयार किया जा रहा है। उन्होंने आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय गैहरी और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवां कोट में स्कूलों का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों के साथ समय बिताया। उन्होंने कहा कि शूटिंग जैसा पहला खेल अमीर लोगों के बच्चों के लिये था, जिसे हम सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब शिक्षा क्रांति की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है, नये आयाम स्थापित हो रहे हैं। ठाकुर.श्रवण वार्ता