Sunday, Jun 22 2025 | Time 11:37 Hrs(IST)
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


किसान की बेटी ‘करिश्मा’ सेना में बनेगी लेफ्टिनेंट, चेन्नई में ट्रेनिंग

मंडी, 06 नवंबर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के रिवालसर स्थित कोठी गैहरी गांव की बेटी करिश्मा ठाकुर ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। साधारण किसान परिवार में जन्मी करिश्मा ने कठिन भारतीय सेना का इम्तिहान पास करते हुए लेफ्टिनेंट बनने का सपना साकार किया। उनके इस सफलता ने न केवल परिवार बल्कि समूचे क्षेत्र का मान बढ़ाया है।
करिश्मा ने अपनी शुरुआती शिक्षा गांव के सरकारी विद्यालय में पूरी की और उसके बाद वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी से स्नातक की डिग्री प्राप्त की। वर्तमान में वे परास्नातक के अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रही हैं। उनका भारतीय सेना में अफसर बनने का सपना नेशनल कैडेट कोर के माध्यम से साकार हुआ, और अब वे दिसंबर में चेन्नई स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में अपनी ट्रेनिंग शुरू करेंगी।
इस उपलब्धि पर करिश्मा के माता-पिता, द्रुमति देवी और भाई तनुज ने खुशी जताई है। करिश्मा ने अपनी इस सफलता का श्रेय परिवार और शिक्षकों को दिया है। उन्होंने युवाओं के लिए संदेश दिया कि यदि लक्ष्य के प्रति सच्चे और समर्पित रहें तो सफलता अवश्य मिलती है। उनके गांव में उनकी इस सफलता को लेकर जश्न का माहौल है।
सं.संजय
वार्ता