Wednesday, Nov 19 2025 | Time 10:30 Hrs(IST)
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कनाडा घटना के मामले में सिखों को बदनाम करना ठीक नहीं: धामी

अमृतसर 12 नवम्बर (वार्ता) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वार्षिक चुनाव के बाद मंगलवार को अंतरिम समिति की पहली बैठक में कई प्रमुख मुद्दों और सांप्रदायिक मामलों पर महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किये गये।
एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि भारत में हवाई अड्डों पर सिख कर्मचारियों को कृपाण पहनने से रोकना सिखों की धार्मिक स्वतंत्रता पर बड़ा हमला है। उन्होंने कहा कि यह भारतीय संविधान का भी उल्लंघन है, क्योंकि सिखों को देश के भीतर हवाई यात्रा करने और अपनी धार्मिक मान्यताओं का पालन करने का पूरा अधिकार है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि कमेटी इस गंभीर मामले पर हर स्तर पर आवाज उठाने और सिखों की धार्मिक स्वतंत्रता के लिए प्रतिबद्ध है और सरकार के साथ इस मामले पर चर्चा के लिए शिरोमणि कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही भेजा जायेगा।
इस प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष रघुजीत सिंह विरक, जूनियर उपाध्यक्ष बलदेव सिंह कल्याण, महासचिव शेर सिंह मांडवला, मुख्य सचिव कुलवंत सिंह मनहन, सचिव प्रताप सिंह एवं उप सचिव जसविंदर सिंह जस्सी शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों सिखों द्वारा हिंदू मंदिर पर हमले को बढ़ावा देकर सिखों की छवि खराब करने की निम्न स्तरीय कोशिश और कनाडा के अंदर मतभेद और संघर्ष को ध्यान में रखते हुये एक निंदा प्रस्ताव पारित किया गया है। उन्होंने कहा कि सिख समुदाय सभी धर्मों का सम्मान करता है और सिख कभी भी किसी के धार्मिक स्थल पर हमला करने के बारे में सोच भी नहीं सकते। इस घटना को लेकर कनाडा में जिस तरह से सिखों के खिलाफ नफरत फैलाई गयी, वह सामान्य के बजाय एक सोची-समझी नीति का हिस्सा लगता है।
उन्होंने कहा कि एक तरफ विदेशों में सिखों की हत्याओं को लेकर सरकारों पर लग रहे आरोपों पर सवाल उठ रहे हैं, वहीं जांच की बजाय जानबूझकर सिखों को बांटा जा रहा है।
शिरोमणि कमेटी अध्यक्ष ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर पाकिस्तान के गुरुधामों के दर्शन करने जा रहे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को वीजे नहीं देने पर भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि शिरोमणि कमेटी सिख तीर्थयात्रियों के लिये खुले वीजा की मांग करती है, लेकिन सरकारों ने सिख संगठन को पहले मिलने वाले वीजा में कटौती कर सिख भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि भविष्य में यह समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए जल्द ही शिरोमणि कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान दूतावास से इस मामले पर चर्चा के लिये भेजा जायेगा।
इसके साथ ही आंतरिक समिति ने मुख्य आयुक्त गुरुद्वारा चुनाव से यह भी अपील की कि शिरोमणि समिति द्वारा बनाई जा रही मतदाता सूचियों का मसौदा प्रकाशित करते समय यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में प्रकाशित न हो।
इस दौरान एडवोकेट धामी और अन्य पदाधिकारियों ने सिख इतिहास अनुसंधान बोर्ड द्वारा तैयार की गयी पुस्तक ‘सिख संघर्ष 1984 शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की भूमिका’ का भी विमोचन किया।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
More News

दलित युवक के शव को शवगृह में रखने से इनकार करने पर आयोग ने उपायुक्त से रिपोर्ट पेश करने को कहा

18 Nov 2025 | 11:29 PM

चंडीगढ़, 18 नवंबर (वार्ता) पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी ने एक दलित युवक के मृत शरीर को शवगृह में रखने से इनकार किए जाने के मामले का मंगलवार को स्वतः संज्ञान लेते हुए रूपनगर उपायुक्त को एक रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं। .

see more..

फगवाड़ा में शिवसेना नेता और बेटे पर जानलेवा हमला

18 Nov 2025 | 10:15 PM

फगवाड़ा, 18 नवंबर (वार्ता ) पंजाब के फगवाड़ा में मंगलवार देर शाम शिवसेना पंजाब के प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्रजीत करवाल और उनके बेटे ज़िम्मी करवाल को मोटरसाइकिल सवार लगभग छह हथियारबंद हमलावरों ने धारदार हथियारों से हमला करके घायल कर दिया। .

see more..

नशा तस्करी के मामलों में वांछित चार आरोपी गिरफ्तार

18 Nov 2025 | 8:23 PM

सिरसा 18 नवंबर (वार्ता) हरियाणा के सिरसा जिला पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन अभियान के तहत हत्या,अवैध हथियार,हत्या का प्रयास व नशा तस्करी के मामलों में वांछित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।.

see more..

अम्बली गांव में नायब सिंह सैनी का भव्य स्वागत, ग्रामीणों ने बिहार जीत का जश्न मनाया

18 Nov 2025 | 8:01 PM

चंडीगढ़, 18 नवंबर (वार्ता) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मंगलवार सुबह चंडीगढ़ से सढौरा जाते समय अम्बली गांव पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। .

see more..

हरियाणा ने दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण नियंत्रण की विस्तृत कार्य योजना प्रस्तुत की

18 Nov 2025 | 7:57 PM

चंडीगढ़, 18 नवंबर (वार्ता) दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर हरियाणा सरकार ने पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से आयोजित वर्चुअल समीक्षा बैठक में अपनी प्रदर्शन रिपोर्ट और नयी पहलें प्रस्तुत कीं। बैठक की अध्यक्षता मंत्रालय के सचिव तन्मय कुमार ने की।.

see more..