Wednesday, Mar 26 2025 | Time 03:44 Hrs(IST)
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


चौहान ने छोड़ी बिजली की सब्सिडी, भाजपा ने राजनीतिक स्टंट दिया करार

शिमला, 16 जनवरी (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान ने मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू की अपील पर अपने निजी आवास में लगे पांच बिजली के मीटरों पर मिलने वाली सब्सिडी को छोड़ दिया है। इस सम्बन्ध में उन्होंने इस आशय का एक स्व-प्रमाणित घोषणापत्र भरकर गुरुवार को यहां बिजली बोर्ड के अधिकारियों सौंपा।
उन्होंने कहा कि यह कदम प्रदेश के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने आर्थिक रूप से समर्थ एवं सम्पन्न बिजली उपभोक्ताओं से अपील की कि वे प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार के प्रयासों में भागीदार बनें और प्रदेश के विकास के लिए बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी का स्वेच्छा से परित्याग करें।
इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार को अपना सरकारी पद छोड़ कर कांग्रेस का मुख्य प्रवक्ता बन जाना चाहिए। सीएम के सलाहकार जो भी बयानबाजी करते है वह केवल राजनीतिक होती है अगर उनका काम केवल सरकार का मुख्य प्रवक्ता बनना है तो वह अपना पद छोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब भी कांग्रेस के नेता को मौका मिलता है तब वह नेता प्रतिपक्ष पर टिप्पणी देना शुरू कर देते हैं, वह यह केवल इसलिए करते है क्योंकि वह राजनीतिक माइलेज लेना चाहते है।
श्री चौधरी ने कहा कि आज भी मीडिया सलाहकार ने बिजली सब्सिडी छोड़ने का राजनीतिक स्टंट खेला है, अगर गौर से देखें तो मुख्यमंत्री के पक्ष में केवल यह ही बोलते है पर कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता एवं अध्यक्ष मौन रहते हैं। कांग्रेस के नेता मौन इसलिए रहते है क्योंकि वह जानते है जो मुख्यमंत्री कर रहे है वह पूरी तरह गलत है और जो निर्णय वह ले रहे है वह पूरी तरह जनविरोधी है।
सं.संजय
वार्ता
More News
'आप' पंजाब को पूरी ताकत से दिवालियापन की ओर धकेल रही-कांग्रेस

'आप' पंजाब को पूरी ताकत से दिवालियापन की ओर धकेल रही-कांग्रेस

25 Mar 2025 | 10:59 PM

चंडीगढ़, 25 मार्च (वार्ता) पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने मंगलवार को कहा कि राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार 19 मार्च को किसानों पर की गई क्रूर कार्रवाई के लिए शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे किसानों को दोषी ठहराने की कोशिश कर रही है।

see more..
निर्णय लेने की शक्ति हासिल करने के लिए लड़कियों का राजनीति में आना जरूरी: मान

निर्णय लेने की शक्ति हासिल करने के लिए लड़कियों का राजनीति में आना जरूरी: मान

25 Mar 2025 | 10:55 PM

लुधियाना, 25 मार्च (वार्ता) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने मंगलवार को लड़कियों को आगे आकर राजनीति में हिस्सा लेने का आह्वान किया ताकि वे निर्णय लेने वाली व्यवस्था में सक्रिय भागीदार बनकर समाज में जरूरी और आवश्यक बदलाव ला सकें।

see more..