राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Jan 26 2025 6:07PM किसान आंदोलन : कई स्थानों पर हुआ ट्रैक्टर मार्चहोशियारपुर, 26 जनवरी (वार्ता) फसल पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी का कानून बनाने व अन्य मांगों को लेकर एक साल से आन्दोलनरत किसान संगठनों के आह्वान पर विभिन्न किसान संगठनों के सदस्यों ने रविवार को पंजाब के विभिन्न स्थानों पर ट्रैक्टरों के साथ प्रदर्शन किया। दोआबा किसान कमिटी के सैकड़ों सदस्यान ने होशियारपुर जिले के मुकेरियां में अनाज मंडी से तहसील संकुल तक जुलूस निकाला। अपने ट्रैक्टर पर काले झंडे लगाकर प्रदर्शन किया। किसान कमिटी, दोआबा, पंजाब के सदस्यों ने चब्बेवाल में मोना कलाँ गाँव से शुरू कर कई गाँवों में ट्रैक्टर मार्च निकाला। भारतीय किसान यूनियन (दोआबा) के सदस्यों ने मंडियला गाँव के निकट होशियारपुर-जालंधर मार्ग पर ट्रैक्टर खड़े कर दिए। इसी तरह के प्रदर्शन टांडा, दासुया, गढ़शंकर समेत होशियारपुर जिले के कई स्थानों पर हुए जिनमें कीर्ति किसान यूनियन, आजाद किसान कमिटी, पगड़ी संभाल लहर, कुल हिन्द किसान सभा, भारतीय किसान यूनियन (एकता उग्रहां) और शेरे पंजाब दोआबा किसान यूनियन आदि संगठन शामिल हुए। सं.महेश.संजय वार्ता