Wednesday, Mar 26 2025 | Time 03:41 Hrs(IST)
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


नॉन-एनर्जी चार्ज के नाम पर बिजली उपभोक्ताओं को लूट रही हरियाणा सरकार : हुड्डा

चंडीगढ़, 29 जनवरी (वार्ता) पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बुधवार को आरोप लगाया कि हरियाणा की भारतीय जनता पार्टी सरकार लगातार जनता पर महंगाई का बोझ बढ़ाने में लगी है और बिजली की दरों में बढ़ोतरी करने के बाद अब जनता से नॉन एनर्जी चार्ज के नाम पर लूट की जा रही है।
श्री हुड्डा ने यहां जारी बयान में कहा कि बिजली बिलों में नॉन एनर्जी चार्ज जोड़कर उपभोक्ताओं के पास उनकी रीडिंग से ज्यादा बिल भेजे जा रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि जितनी बिजली लोग उपभोग करते हैं, उससे भी दो गुना से ज्यादा चार्ज जोड़कर उन्हें बिल थमाये गये हैं। उन्होंने कहा कि बिजली कनेक्शन लेते समय उपभोक्ता विभाग को सुरक्षा राशि जमा करवाता है, इसके बावजूद अब नॉन एनर्जी चार्ज के नाम पर हो रही इस अतिरिक्त वसूली से जनता बेहद परेशान है और लोग अपने बिजली बिलों को दुरुस्त करवाने के लिए विभाग के चक्कर काटने को मजबूर हैं।
काँग्रेस नेता ने कहा कि पहले से ही महंगाई की मार झेल रही जनता को कोई राहत देने के बजाय, भाजपा उन्हें परेशान करने के लिए नये-नये तरीके ढूंढती रहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि 10 साल के कार्यकाल में कोई नया पावर प्लांट लगाना तो दूर, भाजपा ने एक यूनिट भी बिजली उत्पादन नहीं किया। बावजूद इसके वह लगातार बिजली को महंगी करके जनता की परेशानी बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि चंद दिन पहले ही सरकार ने 84 लाख बिजली उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 47 पैसे फ्यूल सरचार्ज एडजस्टमेंट के नाम पर लूटने का फरमान सुनाया था। इसके कारण 201 यूनिट बिजली खर्च होने पर प्रत्येक उपभोक्ता को 94.47 रुपये ज्यादा भुगतान करना पड़ेगा।
श्री हुड्डा ने मांग की कि सरकार बिजली को महंगा करने और एडवांस वसूली का खेल बंद करे और कहा कि कांग्रेस इसके खिलाफ विधानसभा में आवाज उठायेगी।
महेश.श्रवण
वार्ता
More News
'आप' पंजाब को पूरी ताकत से दिवालियापन की ओर धकेल रही-कांग्रेस

'आप' पंजाब को पूरी ताकत से दिवालियापन की ओर धकेल रही-कांग्रेस

25 Mar 2025 | 10:59 PM

चंडीगढ़, 25 मार्च (वार्ता) पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने मंगलवार को कहा कि राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार 19 मार्च को किसानों पर की गई क्रूर कार्रवाई के लिए शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे किसानों को दोषी ठहराने की कोशिश कर रही है।

see more..
निर्णय लेने की शक्ति हासिल करने के लिए लड़कियों का राजनीति में आना जरूरी: मान

निर्णय लेने की शक्ति हासिल करने के लिए लड़कियों का राजनीति में आना जरूरी: मान

25 Mar 2025 | 10:55 PM

लुधियाना, 25 मार्च (वार्ता) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने मंगलवार को लड़कियों को आगे आकर राजनीति में हिस्सा लेने का आह्वान किया ताकि वे निर्णय लेने वाली व्यवस्था में सक्रिय भागीदार बनकर समाज में जरूरी और आवश्यक बदलाव ला सकें।

see more..