Monday, Mar 17 2025 | Time 13:32 Hrs(IST)
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


देहाती मजदूर सभा ने जालंधर में किया मार्च

जालंधर, 28 जनवरी (वार्ता) देहाती मजदूर सभा प्रदेश कार्यसमिति के आह्वान पर बुधवार को तहसील जालंधर में जत्था मार्च निकाला गया।
प्रदेश अध्यक्ष दर्शन नाहर और प्रदेश प्रेस सचिव बलदेव सिंह नूरपुरी ने विभिन्न गांवों में आयोजित बैठकों के दौरान विचार पेश करते हुये कहा कि देश और पंजाब की हालत खराब होती जा रही है। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को अमृतसर में डॉ अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ा जाना यह दर्शाता है कि पंजाब में कानून नाम की कोई चीज नहीं है। उक्त नेताओं ने कहा कि दलित समाज के खिलाफ साजिशें रची जा रही हैं, उन्होंने घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की।
दोनों नेताओं ने कहा कि मजदूरों की प्रमुख मांगों में मनरेगा के तहत पूरे साल काम और 700 रुपये प्रतिदिन देना, बेघरों और जरूरतमंदों को 10-10 मरले के आवासीय प्लॉट और मकान बनाने के लिये पांच लाख रुपये का अनुदान देना, मुफ्त शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधायें प्रदान करना, माइक्रो फाइनेंस कंपनियों सहित सरकारी और गैर-सरकारी ऋण माफ करना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत करना और दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुओं को किफायती कीमतों पर उपलब्ध कराने के लिये सरकारी डिपो खोलना शामिल है।
उन्होंने कहा कि मजदूरों को वेतन दिलाने, सामाजिक उत्पीड़न रोकने, मुफ्त स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने आदि के लिये मजदूरों को जागरुक कर तीखा संघर्ष किया जायेगा। यह जत्था गांव जमशेर खास से शुरू होकर धिन्ना, फोल्डीवाल, असमानपुर, खांबरा, लंबरी, फूलपुर, धनाल कलां, धनाल खुर्द, कादीनवाली और चितेवानी में समाप्त हुआ।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
More News
धर्माणी ने गडकरी से भेंट कर सड़क परियोजनाओं के बारे में की चर्चा

धर्माणी ने गडकरी से भेंट कर सड़क परियोजनाओं के बारे में की चर्चा

16 Mar 2025 | 9:40 PM

शिमला, 16 मार्च (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने रविवार को नागपुर में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर राष्ट्रीय राजमार्ग और लम्बित सड़क परियोजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की।

see more..