Wednesday, Mar 26 2025 | Time 02:32 Hrs(IST)
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पीएसपीसीएल का जूनियर इंजीनियर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

चंडीगढ़, 01 फरवरी (वार्ता) पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने शनिवार को पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) कार्यालय, भूच्चो (बठिंडा) में तैनात जूनियर इंजीनियर (जेई) संदीप कुमार को 7,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।
राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी को बठिंडा जिले के भूच्चो कलां निवासी गुरदास सिंह की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है।प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क कर आरोप लगाया था कि उक्त जेई ने घरेलू आपूर्ति के लिए नया ट्रांसफार्मर लगाने के बदले 7,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी।
शिकायत के आधार पर प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की बठिंडा रेंज टीम ने जाल बिछाया और आरोपी जेई को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्ता से 7,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के थाना बठिंडा रेंज में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।
ठाकुर.संजय
वार्ता
More News
'आप' पंजाब को पूरी ताकत से दिवालियापन की ओर धकेल रही-कांग्रेस

'आप' पंजाब को पूरी ताकत से दिवालियापन की ओर धकेल रही-कांग्रेस

25 Mar 2025 | 10:59 PM

चंडीगढ़, 25 मार्च (वार्ता) पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने मंगलवार को कहा कि राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार 19 मार्च को किसानों पर की गई क्रूर कार्रवाई के लिए शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे किसानों को दोषी ठहराने की कोशिश कर रही है।

see more..
निर्णय लेने की शक्ति हासिल करने के लिए लड़कियों का राजनीति में आना जरूरी: मान

निर्णय लेने की शक्ति हासिल करने के लिए लड़कियों का राजनीति में आना जरूरी: मान

25 Mar 2025 | 10:55 PM

लुधियाना, 25 मार्च (वार्ता) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने मंगलवार को लड़कियों को आगे आकर राजनीति में हिस्सा लेने का आह्वान किया ताकि वे निर्णय लेने वाली व्यवस्था में सक्रिय भागीदार बनकर समाज में जरूरी और आवश्यक बदलाव ला सकें।

see more..