Wednesday, Mar 26 2025 | Time 03:56 Hrs(IST)
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


डिपोर्ट किए भारतीयों का मुद्दा संसद में उठाएंगे: औजला

अमृतसर 5 फरवरी (वार्ता) पंजाब में अमृतसर से सांसद गुरजीत सिंह औजला ने बुधवार को कहा कि अमेरिका डिपोर्ट किए गए भारतीयों का मुद्दा संसद में उठाएंगे।
सांसद औजला ने कहा कि सरकार उन भारतीयों के रोजगार के लिए प्रयास करे क्योंकि यहां उन्हें रोजगार नहीं दिया गया तभी वो विदेशों में जाने को मजबूर हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह हमारी नाकामयाबी है कि युवा विदेशों में गए। डिपोर्ट किए गए भारतीयों के मुद्दे पर सांसद औजला ने कहा कि सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि अन्य देशों में लोग अमेरिका से वापिस भेजे जा रहे हैं और यह उनके देश की पालिसी है। इसीलिए अमेरिका पर दोष नही दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह यह नहीं कहते कि इन लोगों को पैसे दिए जाएं बल्कि इन लोगों को पुर्नवास की कोशिश की जाए। इनके रोजगार के लिए पूरा प्रयास किया जाए ताकि यह लोग अपने देश में इज्जत से काम कर सकें और रह सकें।
सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि डिपोर्ट किए जाने का एक कारण वहां की सरकार की पालिसी है तो दूसरा कारण बढ़ता अपराध, फिरौती की घटनाएं भी हैं जिसमें वहां बैठे लोग नेटवर्क बनाकर चला रहे हैं।उन्होंने कहा कि यह मामला सिर्फ पंजाब या अमृतसर का नहीं है बल्कि पूरे देश के अलग – अलग स्थानों से लोग वापिस भेजे गए हैं इसीलिए इस मुद्दे को संसद में उठाया जाएगा और इन भारतीयों की मदद के लिए आवाज उठाई जाएगी। उन्होंने कहा कि हर स्टेट की सरकार मदद करे और उन्हें रोजगार शुरु करवाकर दे। उन्होंनें वापिस आए लोगों से भी कहा कि वह भी पूरा हौंसला रखें और यहां मेहनत करें और अपने देश में इज्जत से रहें।
ठाकुर सैनी
वार्ता
More News
'आप' पंजाब को पूरी ताकत से दिवालियापन की ओर धकेल रही-कांग्रेस

'आप' पंजाब को पूरी ताकत से दिवालियापन की ओर धकेल रही-कांग्रेस

25 Mar 2025 | 10:59 PM

चंडीगढ़, 25 मार्च (वार्ता) पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने मंगलवार को कहा कि राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार 19 मार्च को किसानों पर की गई क्रूर कार्रवाई के लिए शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे किसानों को दोषी ठहराने की कोशिश कर रही है।

see more..
निर्णय लेने की शक्ति हासिल करने के लिए लड़कियों का राजनीति में आना जरूरी: मान

निर्णय लेने की शक्ति हासिल करने के लिए लड़कियों का राजनीति में आना जरूरी: मान

25 Mar 2025 | 10:55 PM

लुधियाना, 25 मार्च (वार्ता) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने मंगलवार को लड़कियों को आगे आकर राजनीति में हिस्सा लेने का आह्वान किया ताकि वे निर्णय लेने वाली व्यवस्था में सक्रिय भागीदार बनकर समाज में जरूरी और आवश्यक बदलाव ला सकें।

see more..