Sunday, Apr 27 2025 | Time 12:07 Hrs(IST)
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


नवांशहर, सुनाम उधम सिंह वाला में ड्रग तस्करों के अवैध निर्माण ध्वस्त

एसबीएस नगर/सुनाम उधम सिंह वाला/संगरूर, 11 मार्च (वार्ता) पंजाब सरकार के 'युद्ध नशे के विरुद्ध' अभियान के तहत मंगलवार को चलाए गए महत्वपूर्ण अभियानों में जिला पुलिस अधिकारियों की निगरानी में नवांशहर और सुनाम उधम सिंह वाला में ड्रग तस्करों के अनधिकृत निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मेहताब सिंह ने बताया कि नवांशहर के कलारां मोहल्ला में शहीद भगत सिंह नगर पुलिस ने स्थानीय नागरिक प्रशासन के साथ मिलकर मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त तीन परिवारों के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई बीरो, शिंदो और संतोष नामक महिलाओं के खिलाफ की गई, जो सामूहिक रूप से कई मामलों का सामना कर रही हैं, तथा अकेले एक परिवार पर ही 14 मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि यह तोड़फोड़ नगर परिषद के अनुरोध पर की गयी, जिसे इन अवैध ढांचों को हटाने के लिए पुलिस सहायता की आवश्यकता थी।
इसके साथ ही, सुनाम ऊधम सिंह वाला में एसएसपी सरताज सिंह चहल की निगरानी में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने ड्रग तस्कर बुध सिंह उर्फ ​​बुद्धू से संबंधित अनाज मंडी के मुख्य द्वार के पास एक अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इस व्यक्ति ने मार्केट कमेटी सुनाम की जगह पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा था तथा कथित तौर पर नशीली दवाओं की गतिविधियों के लिए एक मकान और दुकान चला रहा था। उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम और आबकारी अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज किए गए हैं।
दोनों पुलिस अधिकारियों ने अपने क्षेत्रों में तस्करों को कड़ी चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि या तो तस्कर स्वेच्छा से तस्करी छोड़ दें या फिर गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। उन्होंने जनता से अवैध मादक पदार्थ गतिविधियों के बारे में जानकारी देने का भी आग्रह किया, ताकि अपराधियों के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। ठाकुर.श्रवण
वार्ता