राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Mar 11 2025 7:13PM किसानों ने लघु सचिवालय पर दिया धरना, 11 सूत्री मांगपत्र सौंपाहिसार, 11 मार्च (वार्ता) हरियाणा के हिसार में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने मंगलवार को लघु सचिवालय में धरना प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन को 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। किसान नेता शमशेर नंबरदार ने बताया कि किसानों की मुख्य मांग है कि केंद्र सरकार द्वारा 25 नवंबर को जारी की गई कृषि विपणन पर राष्ट्रीय नीति फ्रेमवर्क को हरियाणा विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर वापस लिया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों की अन्य प्रमुख मांगों में बिजली कानून और स्मार्ट मीटर योजना को रद्द करने, किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज सभी मुकदमे वापस लेने, पराली जलाने को लेकर दर्ज मामले भी रद्द करने, रबी 2025 की गेहूं समेत अन्य फसलों पर बोनस देने, खरीफ 2024 के सूखा राहत कोष का बकाया भुगतान करने और हाल ही में हुई ओलावृष्टि से खराब फसलों का मुआवजा देने की मांगें शामिल हैं। किसान नेताओं ने सरसों की खरीद जल्द शुरू करने, किसान-मजदूरों को कर्जमुक्त करने और बिजली के लंबित ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने की मांग भी की और कहा कि वह 20 मार्च को अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।सं.महेश.श्रवण वार्ता