Thursday, Apr 24 2025 | Time 21:05 Hrs(IST)
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


तरनतारन सीमा पर गोला-बारूद बरामद

जालंधर 11 मार्च (वार्ता) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस ने संयुक्त रूप से राज्य की तरनतारन सीमा पर ड्रोन द्वारा गिराया गया गोला बारूद बरामद किया है।
बीएसएफ प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि खुफिया शाखा द्वारा तरनतारन जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में ड्रोन तस्करी गतिविधि के बारे में जुटाई गयी जानकारी के आधार पर, बीएसएफ ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर संदिग्ध क्षेत्र में एक संयुक्त घात लगाया। उन्होंने बताया कि सुबह व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया, जो दोपहर बाद लगभग एक बजे तरनतारन जिले के वान गाँव के पास एक गेहूं के खेत से 7.63 मिमी कैलिबर के 47 राउंड से भरे एक कार्ड बोर्ड बॉक्स की बरामदगी के साथ समाप्त हुआ।
बरामद पैकेट पीले चिपकने वाले टेप में लिपटा हुआ था और उसमें तांबे के तार का लूप लगा हुआ था, जिससे ड्रोन गिरने का संभावित मामला प्रतीत होता है।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता