Saturday, Apr 26 2025 | Time 23:25 Hrs(IST)
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सोनीपत मेयर उपचुनाव: भाजपा के राजीव जैन विजयी

सोनीपत, 12 मार्च (वार्ता) हरियाणा में सोनीपत नगर निगम के मेयर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजीव जैन ने 34 हजार 749 वोटों से कांग्रेस उम्मीदवार कमल दिवान को हराया।
उपायुक्त मनोज कुमार ने बताया कि श्री जैन को 57 हजार 858 वोट मिले, वहीं श्री दिवान ने 23 हजार 109 वोट हासिल किए। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉ कमलेश कुमार सैनी ने 366, बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार धर्मवीर ने 1424, निर्दलीय उम्मीदवार रमेश खत्री नंबरदार ने 342 वोट हासिल किए जबकि 662 वोट नोटा को गये।
उधर, खरखौदा नगरपालिका अध्यक्ष चुनाव में भी भाजपा को जीत मिली। पार्टी प्रत्याशी हीरालाल ने निर्दलीय उम्मीदवार मैक्सिन को 4425 वोटों से मात दी। भाजपा प्रत्याशी ने 7935 वोट हासिल किए। वहीं दूसरे स्थान पर रहने वाले निर्दलीय उम्मीदवार को 3510 वोट मिले।
सं.महेश.श्रवण
वार्ता