Sunday, Apr 27 2025 | Time 12:50 Hrs(IST)
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


दिव्यांगजन के लिए चालू वित्तीय वर्ष दौरान 461.50 करोड़ रुपये का बजट का प्रावधान: डॉ कौर

चंडीगढ़, 12 मार्च (वार्ता) पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बुधवार को बताया कि दिव्यांगजन के कल्याण के लिए राज्य सरकार द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के दौरान 461.50 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया है।
डॉ कौर ने कहा कि राज्य में दिव्यांगजन के कल्याण के लिए 437.15 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत लगभग दो लाख 71 हजार लाभार्थियों को कवर किया गया है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि दिव्यांगजन के लिए चलाई जा रही योजना के योग्य लाभार्थियों को समय पर वित्तीय सहायता प्रदान करना सुनिश्चित किया जाये।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता