Sunday, Apr 27 2025 | Time 12:38 Hrs(IST)
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


देश की एकता,अखंडता को चुनौती देने वाले के खिलाफ होगी कठोरतम कार्यवाही: चुग

चंडीगढ़ 12 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि ‘जम्मू-कश्मीर इत्तिहादुल मुस्लिमीन’ और ‘आवामी एक्शन कमेटी’ को गैर-कानूनी संगठन घोषित करने का निर्णय राष्ट्रीय सुरक्षा की दिशा में एक बड़ा कदम है।
श्री चुग ने कहा कि ये संगठन वर्षों से लोगों को भड़काकर कानून-व्यवस्था को बाधित करने और देश की एकता और अखंडता को खतरे में डालने का कार्य कर रहे थे।
उन्होंने बुधवार को यहां जारी बयान में कहा कि मोदी सरकार के लिए राष्ट्रीय एकता और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और गृह मंत्रालय का यह निर्णय इस प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद और आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के कारण जम्मू-कश्मीर में स्थायी शांति बहाल हुई है। सुरक्षा बलों पर होने वाली पत्थरबाजी जैसी करतूतें पूरी तरह समाप्त हो गई हैं, जिससे कश्मीर घाटी में स्थिरता और विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ है। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के दो संगठनों - अवामी एक्शन कमेटी (एएसी) और जम्मू-कश्मीर इत्तिहादुल मुस्लिमीन (जेकेआईएम) को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत पांच साल की अवधि के लिए प्रतिबंधित समूह घोषित कर दिया है। इसके लिए गृह मंत्रालय की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। गृह मंत्रालय ने आवामी एक्शन कमेटी को भी गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत तत्काल प्रभाव से एक गैरकानूनी संगठन घोषित किया है। गृह मंत्रालय ने कहा है कि इसके सदस्य केंद्र शासित प्रदेश में अलगाववाद को बढ़ावा देने के लिए आतंकवादी गतिविधियों और भारत विरोधी प्रचार में शामिल रहे हैं।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता