राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Mar 12 2025 8:10PM पंजाब राज्य चुनाव आयोग ने जारी किये 16 ग्राम पंचायतों के चुनाव के कार्यक्रमचंडीगढ़, 12 मार्च (वार्ता) पंजाब राज्य चुनाव आयोग ने बुधवार को बताया कि जिला पटियाला के ब्लॉक सनौर की 16 ग्राम पंचायतों – भठलां, बीड़ बहादरगढ़, दीलवाल, फार्म बहादरगढ़, माजरी, पीर कॉलोनी, विद्या नगर, हीरा कॉलोनी, गुरु नानक नगर, हर गोबिंद कॉलोनी, करहेड़ी, कस्बा रुड़की, महिमदपुर जट्टां, नवां महिमदपुर जट्टां, शमसपुर और शेखपुर कंबोआं के सदस्यों के निर्वाचन के लिये 30 मार्च को चुनाव कराये जाएंगे। राज्य चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि चुनाव के लिए 17 मार्च से 20 मार्च अपराह्न तीन बजे तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे । उन्होंने कहा कि 21 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 22 मार्च अपराह्न तीन बजे तक होगी। इसके बाद 30 मार्च को चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद संबंधित मतदान केंद्रों पर ही मतों की गिनती की जाएगी और एक अप्रैल को चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। प्रवक्ता ने बताया कि आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम से संबंधित अधिसूचना 17 मार्च को जारी की जाएगी। ठाकुर.श्रवण वार्ता