Thursday, Apr 24 2025 | Time 22:54 Hrs(IST)
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल: बस में आग लगने से यात्री बाल-बाल बचे

शिमला, 12 मार्च (वार्ता) हिमाचल प्रदेश सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस में बुधवार को अचानक आग लग गई, जिससे उसमें सवार यात्री बाल-बाल बच गए। पुलिस ने बताया कि शिमला जिले में बस चालक की सजगता के कारण बस में सवार यात्रियों की जान बच गयी। अचानक लगी आग ने देखते ही देखते पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया था।
बस के स्टॉपेज के करीब पहुंचने पर बस से धुआं निकलता देख चालक मदन ने शोर मचाया और आग की लपटों के वाहन को अपनी चपेट में लेने से पहले सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
यह घटना शिमला के हाउसिंग बोर्ड के पास सुबह 11.30 बजे हुई, जब चालक यात्रियों को लेने के लिए बस रोक रहा था। कुछ ही मिनटों में आग तेजी से फैल गई। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया।
सैनी
वार्ता