Thursday, Apr 24 2025 | Time 22:15 Hrs(IST)
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


फिरोजपुर सीमा पर हेरोइन के साथ एक भारतीय तस्कर गिरफ्तार

जालंधर 13 मार्च (वार्ता) सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता में, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में फिरोजपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में नशीले पदार्थों के एक तस्कर को भारी मात्रा में हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।
बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि बीएसएफ खुफिया इकाई की खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए, बीएसएफ के जवानों ने तेजी से तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान दौरान फिरोजपुर जिले के लक्खा सिंह वाला गांव में बुधवार की रात को लगभग 11:50 बजे, जवानों ने संदिग्ध हेरोइन के पांच पैकेट (कुल वजन-2.670 किलोग्राम) के साथ एक भारतीय तस्कर को पकड़ने में सफलता पाई। बरामद पैकेट पीले चिपकने वाले टेप में लिपटे हुए थे, और प्रत्येक पैकेट पर रोशनी वाली पट्टियाँ लगे नायलॉन के धागे मिले।
अधिकारी ने बताया कि पकड़ा गया तस्कर फिरोजपुर जिले के बेहड़ी गांव का निवासी है। उसे पूछताछ के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है, ताकि पाक स्थित तस्करी नेटवर्क और स्थानीय सहयोगियों से उसके संबंधों का पता लगाया जा सके। इससे पहले, बुधवार की शाम को, पंजाब पुलिस के साथ बीएसएफ के एक संयुक्त अभियान में जिले के सांकत्रा गांव के निकट एक खेत से संदिग्ध हेरोइन (कुल वजन- 532 ग्राम) का एक पैकेट बरामद किया गया।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता