राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Mar 13 2025 5:17PM अवैध खनन की शिकायतों के लिए व्हाट्सएप नंबर जारीचंडीगढ़, 13 मार्च (वार्ता) अवैध खनन संबंधी गतिविधियों पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाने के उद्देश्य से हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो ने गुरुवार को व्हाट्सएप नंबर-9878380112 जारी किया, जिस पर लोग अवैध खनन संबंधी सूचना सांझा कर सकते हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह नंबर 24 घंटे संचालित रहेगा।ब्यूरो ने दावा किया कि प्रदेश में अवैध खनन रोकने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है और अवैध खनन करने वाले लोगों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसके लिए अलग-2 स्तर पर टीमों का गठन करते हुए मॉनीटरिंग की जा रही है। ब्यूरो ने लोगों से अपील की है कि यदि वह कहीं अवैध माइनिग/खनन होता देखते हैं या उसमें संलिप्त कोई भी ट्रैक्टर-ट्रॉली या कोई भी वाहन/गाड़ी देखते हैं, तो उसकी सूचना उक्त नंबर पर दें। लोग उस जगह की लोकेशन और अवैध माईनिंग करने वाले वाहनों की वीडियो बनाकर वाटसअप करें ताकि अवैध माईनिंग/खनन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जा सकें। ब्युरो ने आश्वस्त किया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी। महेश.श्रवण वार्ता