Sunday, Apr 27 2025 | Time 12:22 Hrs(IST)
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


गुजरात डायोसिस के ईसाई पादरी आध्यात्मिक साधना के लिए अमृतसर डायोसिस पहुंचे

अमृतसर 13 मार्च (वार्ता) गुजरात डायोसिस से 140 ईसाई पादरियों का एक प्रतिनिधिमंडल बिशप सिल्वानुस क्रिश्चियन के नेतृत्व में गुरुवार को अमृतसर डायोसिस में एक दिवसीय आध्यात्मिक साधना के लिए आया। यह आध्यात्मिक साधना चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया (सीएनआई) के कार्यवाहक उप मॉडरेटर, बॉम्बे डायोसिस के बिशप, भोपाल डायोसिस और अमृतसर डायोसिस के अतिरिक्त प्रभारी राईट रेव मनोज चरण पे आयोजित की थी।
गुजरात डायोसिस से आया यह पादरियों का दल पंजाब और हिमाचल प्रदेश के दौरे के दौरान लुधियाना में भी रुका। अपने अमृतसर दौरे के दौरान वे अटारी सीमा पर भी होकर आए।
एडीटीए के सचिव डैनियल बी दास, अमृतसर डायोसिस के प्रशासक रेव अयूब डैनियल और सीएनआई के पूर्व महासचिव अलवन मसीह ने बिशप सिल्वानुस क्रिश्चियन और उनकी पत्नी जेनिश का अमृतसर आगमन पर स्वागत किया। अमृतसर की यात्रा पर अपनी गहरी खुशी जाहिर करते हुए बिशप क्रिश्चियन ने प्रतिनिधिमंडल को दिए गए गर्मजोशी भरे आतिथ्य की सराहना की।
बिशप सिल्वानुस क्रिश्चियन ने कहा , “गुड फ्राईडे, जो कि प्रभु यीशु मसीह की सलीबी मौत को जोकि उन्होंने पूरी मानवता को उसके पापों से छुटकारा देने के लिए सही, और ईस्टर जो कि उन के मुर्दों में से जी उठने का दिन है, के निकट आते ही हमें उस आशा, प्रेम और मुक्ति के संदेश की याद आती है जो यीशु मसीह ने मानवता को दिया था। यह गुड फ्राईडे और ईस्टर का मौसम सभी के लिए शांति, आनंद और नवीनीकरण लाए। और हम, प्रभु के सेवकों के रूप में, प्रेम और करुणा के उनके संदेश को सभी तक पहुँचाना जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
ठाकुर.श्रवण
वार्ता