राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Mar 13 2025 5:19PM रेल डिब्बा कारखाना कपूरथला में वंदे भारत डिब्बों का उत्पादन शुरूकपूरथला 13 मार्च (वार्ता) रेल डिब्बा कारखाना , कपूरथला, पंजाब में गुुरुवार से वंदे भारत डिब्बों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। यह भारत के सेमी-हाई-स्पीड ट्रेनों के बेड़े का विस्तार करने में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका उद्देश्य यात्रियों की सुविधा, ट्रेन की गति और सुरक्षा में सुधार करना है।उत्पादन का शुभारंभ महाप्रबंधक एस एस मिश्र और आरसीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया । इस अवसर पर विभिन्न यूनियनों के सदस्य तथा भारी संख्या में आर सी एफ के कर्मठ कर्मचारी उपस्थित थे ।इससे पहले रेल डिब्बा कारखाना ने पिछले वर्ष कम दूरी वाली इंटरसिटी रेल सेवा लिए वंदे मेट्रो रेक का उत्पादन किया था । अब वंदे भारत के उत्पादन से देश भर में इन डिब्बों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए इन आधुनिक ट्रेनों के रोलआउट में तेज़ी आने की उम्मीद है।श्री मिश्र ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन अपने अत्याधुनिक विशेषताओं के लिए जानी जाती है, जिसमें बेहतर सीटिंग, बेहतर त्वरण, ऑनबोर्ड मनोरंजन और बढ़ी हुई सुरक्षा सुविधाएँ शामिल हैं। इसी कड़ी में आर सी एफ द्वारा इसके अंडरफ्रेम का क्रैशवर्दी डिज़ाइन बनाया गया है । इस प्रथम वंदे भारत ट्रेन में 20 डिब्बे होंगे और यह ट्रेन चेयर कार पद्धति की होगी। ठाकुर.श्रवण वार्ता