Thursday, Apr 24 2025 | Time 21:58 Hrs(IST)
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


मान सरकार का नशीले पदार्थ के खिलाफ लड़ाई का दावा सिर्फ दिखावा: चुग

चंडीगढ़ 13 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली में हार के बाद आम आदमी पार्टी राज्य में नशीले पदार्थों के खिलाफ लड़ाई का ढोंग कर रही है। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के स्पष्ट आदेश के बावजूद केंद्रीय एजेंसियों को ड्रग्स से जुड़े मामलों में सराकर सहयोग नहीं कर रही।
श्री चुग ने कहा कि पंजाब सरकार का दोहरा रवैया यह दिखाता है कि आम आदमी पार्टी सिर्फ जनता को गुमराह करने में लगी हुई है। उन्हें राज्य के उन युवाओं की कोई चिंता नहीं है, जो हर दिन नशे की चपेट में आकर अपनी जान गंवा रहे हैं।
उन्होंने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के उस फैसले का हवाला दिया, जिसमें पंजाब सरकार की निष्क्रियता पर कड़ी नाराजगी जताई गई है। उच्च न्यायालय ने स्पष्ट रूप से कहा है कि पंजाब सरकार न केवल अदालत के आदेशों के तहत चल रही जांच को बाधित कर रही है, बल्कि यह कदम सार्वजनिक हित के भी खिलाफ है। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय ने अपनी सख्त टिप्पणी में कहा है कि केन्द्रीय जांच ब्यूरो और एनसीबी ने पंजाब सरकार से दिसंबर 2024 में नशीले पदार्थों से जुड़े मामलों की जानकारी मांगी थी, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं दिया गया, जिससे नशीली दवाओं की अवैध बिक्री के खिलाफ जांच ठप पड़ी है।
श्री चुग ने कहा कि उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को 10 दिन की समयसीमा दी है, ताकि वह केंद्रीय एजेंसियों को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराए और जांच को आगे बढ़ाया जा सके। न्यायालय पहले ही सीबीआई, एनसीबी और पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ पुलिस को आपसी सहयोग से ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दे चुका है, लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनके प्रशासन की निष्क्रियता ही जांच में सबसे बड़ी बाधा बनी हुई है।
उन्होंने कहा कि नशे की समस्या पंजाब के भविष्य को बर्बाद कर रही है, लेकिन आप पार्टी इस मुद्दे पर भी राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि जब तक भगवंत मान सरकार अपना रवैया नहीं बदलेगी और केंद्रीय एजेंसियों को सहयोग नहीं करेगी, तब तक नशे के खिलाफ लड़ाई सिर्फ एक छलावा ही बनी रहेगी।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता