Sunday, Apr 27 2025 | Time 12:12 Hrs(IST)
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सरकारी बसों को डीजल आपूर्ति के लिए आई.ओ.सी. के साथ समझौता: भुल्लर

चंडीगढ़, 13 मार्च (वार्ता) पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने गुरुवार को कहा कि सरकार ने पंजाब रोडवेज/पनबस की बसों के लिए डीजल आपूर्ति हेतु इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आई.ओ.सी.) के साथ एक समझौता किया है।
पंजाब भवन में श्री भुल्लर ने पत्रकारों को बताया कि इस समझौते से पांच वर्षों की अवधि में सरकारी खजाने को लगभग 90 करोड़ रुपये की बचत होगी। इस समझौते पर परिवहन मंत्री की उपस्थिति में पंजाब सरकार की ओर से राज्य परिवहन निदेशक-कम-एम.डी. पनबस राजीव कुमार गुप्ता और आई.ओ.सी. की ओर से कार्यकारी निदेशक एवं राज्य प्रमुख आशुतोष गुप्ता द्वारा हस्ताक्षर किए गए।
श्री भुल्लर ने बताया कि इस समझौते के तहत आई.ओ.सी. ने 2,550 रुपये प्रति किलोलीटर की छूट की पेशकश की है, जो कि 2019 में हुए पिछले समझौते की तुलना में 570 रुपये प्रति किलोलीटर अधिक है, जब 1,980 रुपये प्रति किलोलीटर की छूट दी गई थी। उन्होने बताया कि आई.ओ.सी. द्वारा दी गई इस छूट से पंजाब रोडवेज को प्रतिवर्ष लगभग नौ करोड़ रुपये की बचत होगी। इसके अतिरिक्त, पी.आर.टी.सी. भी आई.ओ.सी.एल. के साथ इसी प्रकार का समझौता करेगा, जिससे प्रति वर्ष नौ करोड़ रुपये की अतिरिक्त बचत होगी। इस प्रकार, वार्षिक कुल बचत 18 करोड़ रुपये और पांच वर्षों कुल बचत लगभग 90 करोड़ रुपये होगी।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता