Tuesday, Mar 25 2025 | Time 08:11 Hrs(IST)
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हरियाणा के मशहूर बौना कॉमेडियन के दुष्कर्म का फैसला 17 मार्च को

हिसार, 13 मार्च (वार्ता) हरियाणा के मशहूर बौना कॉमेडियन दर्शन को नाबालिग लडक़ी से दुष्कर्म के मामले में गुरुवार को सजा का फैसला 17 मार्च को होगा।
हिसार में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सुनील जिंदल की अदालत में यह मामला चल रहा है। कॉमेडियन दर्शन को 11 मार्च को दोषी ठहराया गया था। इसके बाद न्यायालय ने सजा सुनाने के लिए 13 मार्च की तारीख तय की थी। आज बौना कॉमेडियन को सजा सुनाए जाने के समय न्यायालय में पेश किया गया, मगर उन्होंने अगली तारीख दे दी।
गौरतलब है कि बौना पर 2020 में नाबालिग लडक़ी से दुष्कर्म के आरोप लगे थे। इसके बाद न्यायालय ने तमाम सुबूतों और गवाहों को सुनने के बाद बौना कॉमेडियन को मामले में दोषी पाया, जिसके बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था, जिसे आज सुनाया जाना था। वहीं दोषी ठहराए जाने के बाद बौना कॉमेडियन कोर्ट में ही भावुक हो गया और कोर्ट से बाहर निकलते समय मुंह छिपाता नजर आया था। यहां पुलिस ने उसे हिरासत में ​ले लिया और जेल भेज दिया। इससे पहले वह जमानत पर चल रहा था।
सं.विजय.श्रवण
वार्ता