राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Mar 14 2025 5:51PM कांगड़ा के बनेर खड्ड में एक युवक की डूबकर मौतकांगड़ा,14 मार्च (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में शुक्रवार को बनेर खड्ड में एक युवक की डूबकर मौत हो गयी।पुलिस ने बताया कि पंजाब के लुधियाना का युवक अपने दोस्तों के साथ ब्रजेश्वरी मंदिर में माथा टेकने आया था। इसके बाद वह बनेर खड्ड में नहाने उतर गया, इसी दौरान उसकी डूबकर मौत हो गयी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। गौरतलब कि हादसे की जगह पर चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं , लेकिन कई लोग अपने जान को खतरे में डालकर खड्ड में नहाने उतर जाते हैं। विजय.श्रवण वार्ता