राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Mar 14 2025 8:49PM गुरदासपुर सीमा पर हथियार व नशीले पदार्थ बरामदजालंधर 14 मार्च (वार्ता) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर गुरदासपुर सीमा पर हथियार और नशीले पदार्थ बरामद किए हैं। बीएसएफ के प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा कि सीमा पार से मादक पदार्थ और हथियारों की तस्करी की गतिविधियों पर अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए, बीएसएफ ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर आज पंजाब सीमा पर तस्करी के एक बड़े प्रयास को सफलतापूर्वक विफल कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप हथियार और नशीले पदार्थ बरामद हुए। प्रवक्ता ने बताया कि सावधानीपूर्वक एकत्रित और विकसित इनपुट पर कार्रवाई करते हुए, बीएसएफ के जवानों ने पंजाब पुलिस के साथ एक व्यापक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया, जो दोपहर लगभग 12:50 बजे समाप्त हुआ और गुरदासपुर जिले के गांव गहलरी से सटे एक खेत से एक काले रंग का बैग बरामद किया गया जिसमें संदिग्ध हेरोइन के दो पैकेट (कुल वजन - 1070 ग्राम), दो पिस्तौल (30 बोर), 30 मिमी के 46 राउंड और नौ मिमी के 20 राउंड और चार मैगजीन थे। ठाकुर.संजय वार्ता