राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Mar 15 2025 3:32PM सरपंच, वन विभाग की टीम माफिया हमले में बाल- बाल बचेहोशियारपुर 15 मार्च (वार्ता) पंजाब के होशियारपुर में शुक्रवार को देर रात सलेरन गांव के वन क्षेत्र में एक गांव के सरपंच और वन विभाग की टीम उस समय बाल-बाल बच गयी, जब जंगल से लकड़ी चुराने वालों ने अपनी लकड़ी से भरी महिंद्रा बोलेरो जीप से उनके वाहन को टक्कर मार दी और उन पर गोलियां चला दीं।सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) गजलप्रीत कौर ने शनिवार को बताया कि वन विभाग की टीम ने वन रक्षक आकाश अनुराल के नेतृत्व में और सलेरन गांव के सरपंच एडवोकेट नवजिंदर सिंह बेदी के साथ होशियारपुर-धर्मशाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर होटल जीना वैली के पास अवैध खैर की लकड़ी काटने की गुप्त सूचना के बाद छापा मारा था। जैसे ही टीम वहां पहुंची, हिमाचल प्रदेश के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली महिंद्रा बोलेरो जीप में सवार लकड़ी चुराने वालों ने अपनी गाड़ी से वन विभाग की टीम और गांव के सरपंच को ले जा रही इनोवा कार को टक्कर मार दी। उन्होंने कहा कि घटनास्थल से भागने से पहले आरोपियों ने एक गोली भी चलाई, जो इनोवा के सामने के शीशे पर लगी। सौभाग्य से, हमले में कोई घायल नहीं हुआ। शिकारियों ने अपनी लकड़ी से भरी जीप को मौके पर ही छोड़ दिया और भाग निकले।कौर ने बताया कि सदर पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और आरोपियों की पहचान कर ली गयी है। उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है और आगे की जांच जारी है। ठाकुर.श्रवण वार्ता