Sunday, Apr 27 2025 | Time 13:29 Hrs(IST)
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


बाल्मीकि सभा के जिला युवा अध्यक्ष रिशु आदिया के आवास पर गोलीबारी, कोई हताहत नहीं

होशियारपुर 15 मार्च (वार्ता) पंजाब में होशियारपुर के मॉडल टाउन थाना क्षेत्र के सुखदेव नगर में बाल्मीकि सभा के जिला युवा अध्यक्ष रिशु आदिया के आवास के बाहर आज मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात हमलावरों ने हवा में दो गोलियां चलाईं। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि सूचना मिलने पर मॉडल टाउन पुलिस मौके पर पहुंची और दो कारतूस बरामद किए। उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है और पुलिस आरोपी की सक्रियता से तलाश करते हुए इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता