राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Mar 15 2025 7:39PM हरियाणा किसान मंच ने धरने को लेकर गांवों में चलाया जनसंपर्क अभियानसिरसा 15 मार्च (वार्ता) हरियाणा किसान मंच नहरी पानी की सप्लाई को सुचारू करवाने की मांग को लेकर 17 मार्च को नहरी विभाग में किए जा रहे प्रदर्शन को लेकर कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। मंच के नेता व कार्यकर्ताओं ने रघुआना, दौलतपुर खेड़ा, आनंदगढ़, रोहिड़ांवाली, ओढां, घुक्कांवाली, चकेरियां, लकड़ांवाली, देसु, शहीदां, फग्गू, रोहण, पक्का, कमाल, कुरंगावाली, सुखचैन, डोगरांवाली, खतरावां आदि गांवों में किसानों से संपर्क साधकर इस कार्यक्रम में बढ़ चढक़र भाग लेने का आह्वान किया। हरियाणा किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष बाबा गुरदीप सिंह झिड़ी नेकहा कि मई व जून के महीने में नरमा-कपास की बिजाई होती है और गर्मी का मौसम होने के कारण इस समय पानी की अधिक जरूरत पड़ती है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व दो सप्ताह की ही नहर की बंदी होती थी, लेकिन विभाग द्वारा अब दो सप्ताह की बजाय लंबे समय की बंदी कर किसानों के साथ अन्याय किया जा रहा है, जिसे किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। श्री झिड़ी ने कहा कि एक तरफ तो सरकार किसान हितैषी होने का राग अलापती है, लेकिन दूसरी ओर किसानों के हिस्से का पानी न देकर उनके अरमानों पर पानी फेरने का काम कर रही है। उन्होंने जिले के किसानों से आह्वान किया कि किसानों के हक की इस लड़ाई में वे बढ़चढ़ कर सिंचाई विभाग कार्यालय में पहुंचें। इस मौके पर सिकंदर सिंह बलकरण सिंह भंगू, जिला पार्षद गुरतेज सिंह भंगू, गुरजंट सिंह भंगू, राजा सिंह भींवा, सुखदीप भीवां, मग्घर सिंह कुरंगावाली, जतिंद्र प्रधान, बिंदर सिंह कुरंगावाली, अमरीक पंजमाला, सतनाम सिंह पंजमाला उपस्थित थे।सं.संजयवार्ता